¡Sorpréndeme!

West के ठंडे रुख के बीच भारत ने सीरिया की मदद के लिए हाथ बढ़ाया| Syria Turkey Earthquake| PM Modi

2023-02-15 15 Dailymotion

हफ्ते पहले, तुर्की और सीरिया ने सालों में सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं में से एक को झेला 6 फरवरी को दो पश्चिम एशियाई देशों में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के बाद 2,100 से अधिक आफ्टरशॉक्स आए थे। भूकंप के दौरान के वीडियो दिखाते हैं कि कैसे इमारतें और टावर ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो जाते हैं। सड़कों पर बड़ी दरारें पड़ गई हैं, मलबों का ढेर लग गया है और उसमें फंसे लोगों को खोजने के लिए समय के साथ भी एक जंग लड़ी जा रही है. दोनों देशों में फुकंप अब तक 41,000 जानों को निगल चुकी है।

#Syria #Turkey #EarthQuake #India #Aid #NATO #America #NDRF #Rescue #HWNews #West #OperationDost #NaturalDisaster #Asia #WinterStorm #Humanitarian #Ankara #Damascus